सहरसा: हत्या में शामिल अभियुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार, PC कर एसपी ने दी जानकारी

0
189
- Advertisement -

सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरकुट्टा मुसहरी में बीते 1 तारीख को पुलकित पासवान नामक शख्स का शव पुलिस ने बरामद किया था। शव बरामद करने के बाद मृतक के पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर बैजनाथपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया। उक्त कांड के तुरंत उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में कार्यवाही की गई और गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में अभियुक्त द्वारा प्रयुक्त किये गए गमछा, मोबाइल के साथ-साथ दो व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंध को लेकर पुलकित पासवान की हत्या की गई है। इस मामले में निरबुद्धिया सादा, विशुनदेव सदा की गिरफ्तारी की गई है। वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।

रितेश हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -