- Advertisement -
सहरसा – जिले के सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। उक्त घटना में दोनों पक्षों के आधे दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसमें एक युवक की हालत नाज़ुक है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैजनाथ साह व शिवनाथ साह के जमीन बंटवारे को लेकर पंचायत की जा रही थी। उसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया।
उक्त मारपीट में एक पक्ष के बैजनाथ साह, अवधेश कुमार, राहुल कुमार तथा दूसरे पक्ष के शिवनाथ साह, प्रदीप कुमार व कैलाश कुमार जख्मी हो गया। जिसमें अवधेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी जख्मी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना को लेकर सदर थाना पुलिस द्वारा मामले की जाँच में जुटी है।
- Advertisement -
रितेश हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
- Advertisement -