- Advertisement -
सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों से चोरों ने तीन मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। शहर के गंगजला वार्ड नंबर 15 निवासी मो. मोख्तार ने बताया कि उनके घर के दरवाजे पर लगी बाइक की चोरों ने चोरी कर ली।
वहीं खगड़िया जिला के लालपुर चौथम गांव निवासी विमल प्रसाद सिंह ने हटियागाछी आदर्शनगर स्थित आवास से बाइक चोरी किये जाने की शिकायत दर्ज कराया है। दूसरी ओर दोरमा निवासी संतोष कुमार साह की बाइक चोरों ने राजस्व कर्मचारी कौशल सिंह के आवास के समीप से चोरी कर ली। तीनों मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।
- Advertisement -
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
- Advertisement -