सहरसा के एम एल टी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनाया फेयरवेल

0
315
- Advertisement -

सहरसा – महाविद्यालय (स्नोकत्तर) की पढ़ाई खत्म होने पर छात्रों ने विदाई समारोह (फेयरवेल पार्टी) का आयोजन किया। कोशी के सबसे सुप्रसिद्ध महाविद्यालय मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज में 2017-2019 के छात्रों ने कॉलेजों की आखिरी दिन को यादगार बनाने और अपने गुरुजनों का आशीर्वाद पाने हेतु मिथिलांचल परंपरा के अनुसार पाग और चादर से सम्मानित कर केक काटा और एक दूसरे के गले मिल पल को यादगार बनाया।

- Advertisement -

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में MLT कॉलेज के प्रधानाचार्य डी एन साह पॉलिटिकल डिपार्टमेंट के एचओडी डी एन सिंह प्रोफेसर अभिषेक नाथ व प्रोफेसर प्रेम कुमार को पाग चादर से छात्रों द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मन्नू रिस्की, बबलू चौधरी आशीष आनंद, बिपिन कुमार, दीपेश भारती, मिथलेश कुमार, सपना प्रिया, सपना कुमारी, मोना सिंह, नाहिदा प्रवीण, कृति, गुँजन कुमारी, बुलटी कुमारी, अमित कन्हैया, अमोल, बादल, प्रदीप, अमन सहित सभी पॉलिटिकल साइंस के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -