सहरसा: बड़ी खबर बिहार के सहरसा जिले से है। जहाँ इन दिनों झपटामार गिरोह काफी सक्रिय हैं और बेखौफ होकर आये दिन नई नई घटना को अंजाम दे रहे हैं। जी हां ताजा मामला शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके वीर कुँवर सिंह चौक के समीप का है। जहाँ दिन के उजाले में बेखौफ बाईक सवार झपटामार गिरोह के दो सदस्यों ने पंजाब नेशनल बैंक से 49 हजार रुपए निकालकर अपने घर की ओर जा रहे एक व्यक्ति से रुपये से भरा झोला छीनने का काफी कोशिश किया लेकिन यह प्रयास झपटमार गिरोह का असफल रहा।
छीनने का दुस्साहस किया लेकिन किस्मत धोखा दे गई और वारदात को अंजाम देने में असफल रहा।
उक्त झपटामार का हौसला तो देखिए कि वह अधेड़ व्यक्ति को लगभग 500 मीटर तक घसीटता रहा लेकिन अधेड़ व्यक्ति ने साहस का परिचय देते हुए अपना रूपए वाला झोला नहीं छोड़ा तब जाकर अंत में मोटरसाईकिल सवार झपटामार अधेड़ व्यक्ति छोड़कर भाग खड़ा हुआ। ताज्जुब की बात तो यह है कि ये पुरी वारदात सदर थाना से चंद कदम की दूरी पर हुई और पुलिस बेखबर बनी रही। जिस तरह झपट्टामार ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की ये बेहद चौका देने वाला है। ऊपर वाले का लाख लाख शुक्र की झपटामार उक्त घटना को अंजाम देने में असफल रहे।
हालांकि झपटामार से नोक झोंक में पीड़ित बुरी तरह जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं काफी हो हल्ला होने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले के पड़ताल में जुट गयी। बताते चलें कि जख्मी राम सिंह मंडल बीएसएनल ऑफिस में काम करते हैं। वहीं सरेआम दिनदहाड़े हुई पुरी वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा