आज ही दिन में सहरसा जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया था कि 8 नए लोग कोरोना पोसिटिव पाये गए हैं जबकि 9 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। लेकिन शाम होते होते खबर आ रही है कि जिले में एक साथ 11 नए मामले सामने आए हैं।
बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है और यह रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में बिहार के सहरसा जिले में एक साथ 11 लोगों के कोरोना पोसिटिव आने की खबर आ रही है। इस खबर के आने के बाद लोगों के साथ साथ प्रशासन के कान चौकन्ने हो गए हैं। इसके साथ ही एक दिन में ही जिले में कुल 19 कोरोना के मरीज पोसिटिव पाये गए। इसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 41 हो गई है जबकि 9 लोग स्वस्त होकर घर भी जा चुके हैं।
कोशी की आस आप लोगों से निवेदन करता है कि इस स्थिति को पैनिक ना बनाएं संयम से काम लें तथा समय-समय पर सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का शब्दशः पालन करें। अतिआवश्यक होने पर ही बाहर निकलें, मास्क का हमेशा उपयोग करें व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें।
घर पर रहें, सुरक्षित रहें
Stay Home, Stay Safe