सहरसा: नवहट्टा 17 वर्षीय युवक का बिजली करेंट से मौत, परिवार में मचा कोहराम

0
63
- Advertisement -

राजेश डेनजील सहरसा

परिवार का एक लौता दुलारा था शौरव, परिजनों के चीत्कार से गावं वाले भी हुए गमगीन

- Advertisement -

जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के कैदली में 17 वर्षीय युवक को बिजली की करंट लगने से अचानक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की संध्या 6 बजे परमेश्वर शाह के एकलौता पुत्र 17 वर्षीय सौरभ कुमार अपने घर के नजदीक सड़क के किनारे से जा रहे थे उसी समय उन्हें बिजली का करंट का झटका लगने से मौत हो गया।

स्थानीय निवासी प्रशांत यादव ने बताया कि सड़क के किनारे से ग्यारह हजार वोल्टेज का तार गया हुआ है। वही अचानक उन्हें करंट लगने से युवक की मौत हो गई। सौरव की मौत के बाद स्थानीय लोग एवं परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की चित्कार सुनकर स्थानीय लोग भी काफी गमगीन हो गए।

- Advertisement -