बिहार विधानसभा चुनाव के सुगबुगाहट के बीच पप्पू देव ने खगड़िया ज़िले के परवत्ता विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान किया। सहरसा ज़िले के बिहरा गांव स्तिथ अपने पैतृक आवास पर बात करते हुए चुनाव लड़ने का किया ऐलान। समर्थकों में इस बात की काफी चर्चा थी कि पप्पू देव चुनाव लड़ेंगे तो कहा से और किस दल से ? चुनाव लड़ने की उन्होंने घोषणा तो कर दी पर पर किस दल या किस गटबन्धन से इसके लिए समय का इंतजार करने को कहा।
_विधायक जी के नाम से चर्चित पप्पू देव ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया_
उन्होंने कहा कि दलों से चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया जा रहा है। कई दलों के बड़े नेता उनके सम्पर्क में है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी पूनम देव चुनाव नहीं लड़ेगी। बताते चले कि पप्पू देव के जेल में बंद रहने के समय में पूनम देव महिषी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ती रही थी। पूछे जाने पर श्री देव ने सुशांत मर्डर मिस्ट्री के उद्भेदन में हो रही देरी पर उन्होंने असन्तोष व्यक्त किया।कहा कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसियों को इतना समय नहीं लगना चाहिए था।
रितेश हन्नी
कोशी की आस@सहरसा