रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक समीप केनरा बैंक के ATM से बीते रात करीब दस लाख नगद चोरी की सूचना पुलिस को मिली। घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में ATM को देख अनुमान लगाया कि ATM के साथ न जबरदस्ती हुई है और न ही तोड़ा गया है, ऐसे में प्रथम दृष्टया रुपया डालने वाले कर्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और गहन पूछताछ के बाद हिरासत में लिये गए व्यक्ति ने घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकारी और पुरे घटना में 01अन्य व्यक्ति के शामिल होने की बात कही।
घटना के बारे जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि आज सुबह आमजनों के द्वारा सदर थाना को सूचना प्राप्त मिली कि तिरंगा चौक के समीप एक एटीएम से चोरी की घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस द्वारा एटीएम में पैसा डालने वाले राइटर सेफगार्ड के ही 2 कर्मी सहरसा जिला के बैजनाथपुर निवासी लल्लू मालाकार एवं सुपौल जिला के मुरली निवासी दिलीप कुमार ATM से नगद राशि गायब करने में शामिल हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया जिसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर उसके घरों पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान एटीएम से लूटे गए 10 लाख में से सात लाख 60 हजार रुपये की बरामदगी की गई। वहीं इस घटना को अंजाम देने में संलिप्त एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, एसआई अभिषेक अंजान सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।