सहरसा : शादी की सालगिरह पर योगा केंद्र का हुआ उद्धघाटन

0
142
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

जिले के गौतम नगर में योगी संजू दीदी के शादी के सालगिरह के अवसर पर योगा केंद्र का उद्धघाटन प्रिंसिपल के० एस० ओझा व खुर्शीद आलम ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के० एस० ओझा ने कहा कि योग भारत की सेैकड़ों वर्ष प्राचीन परम्परा का भाग है। अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शान्ति तथा आत्मविश्वास प्राप्त करने के लिये योग एक बेहतरीन विधि है।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी योग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग कई रोगों से बचाने में सहायक है तथा यह शारीरिक, अध्यात्म तथा मानसिक स्तरों को प्रभावित करता है। वहीं खुर्शीद आलम ने कहा कि योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ना केवल बनाये रखने में सहायक है बल्कि मानसिक तनाव को कम भी करता है।

कार्यशाला द्वारा आमजन योग के लाभों से परीचित होंगे तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिये लोगों की योग के प्रति रूचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि योग की प्रासंगिकता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समझा गया है तथा प्रधानमंत्री ने इसके विकास में विशेष रूचि ली है। वहीं जदयू नेता अमर यादव ने उद्घाटन के मौके पर योग केंद्र में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में पहली बार योगा केंद्र खुला है। योग भारत की प्राचीन धरोहर है। जिसे आज सम्पूर्ण विश्व स्वीकार कर इसका अनुसरण कर रहा है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि जय जयराम ने बताया कि योग चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र पर विश्व भर में बढ़ रहे दबाव को कम करने का सबसे अच्छा साधन है। योगा केंद्र का उद्धघाटन देखकर सहभागियों में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर योगी संजू दीदी, डॉ० रणजीत कुमार, गौरव बंटी, ज्योति, आशीष झा, अमन कुमार, सरफराज आलम, बालकृष्ण, शम्भू बाबा, रामचंद्र यादव, शालिनी सिंह तोमर, निशा झा, सुभाष, श्रवण, शुशांत, दीपेश, अमित, सुशील, शशि, जय प्रभा, ललिन, मीठी, मुजाहिद, पिंटू, मनोरंजन उर्फ मन्नू, शैलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -