आज से सहरसा-भागलपुर के बीच चल रही डेमू ट्रैन का विस्तार साहिबगंज तक किया गया

0
418
- Advertisement -

सहरसा-भागलपुर:रेलवे ने होली से पहले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। सहरसा से भागलपुर के बीच चल रही डेमू का विस्तार आज से साहिबगंज तक किया जा रहा है। रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सूचना दी है। अभी प्रायोगिक तौर इस ट्रेन का विस्तार किया गया है।

आज यानि 7 मार्च से 25 जुलाई इस यह ट्रैन चलेगी। इस ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया जाएगा। सहरसा-भागलपुर पैसेंजर भागलपुर से रोज 12 बजे दिन में खुलेगी और साहिबगंज 2.20 बजे पहुंचेगी। वहीं, साहिबगंज से 2.50 में चलेगी और भागलपुर 4.25 में आएगी। यहां से पूर्व निर्धारित समय 4.30 बजे सहरसा के लिए रवाना होगी।

- Advertisement -

निम्न स्टेशनों पर ये ट्रैन रुकेगी:

इस ट्रेन का ठहराव सबौर, घोघा, कहलगांव, मिर्जाचौकी और पीरपैंती स्टेशनों पर ही रुकेगी। इसके चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अब मुंगेर, खगडिय़ा और सहरसा के लिए सीधी ट्रेन मिल गई है।

- Advertisement -