आने वाले समय में सहरसा स्टेशन होगा समस्तीपुर डिवीजन का सबसे बड़ा स्टेशन

0
514
- Advertisement -

पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर जोन के मुख्य यातायात योजना प्रबंधक दिलीप कुमार ने सहरसा स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कहा कि सहरसा स्टेशन समस्तीपुर मंडल का सबसे बड़ा स्टेशन होगा। पिछले कुछ वर्षों से सहरसा स्टेशन को काफी विकसित किया गया है। आने वाले समय में सहरसा स्टेशन कैसा होगा इसकी तैयारी अभी से ही की जा रही है। उन्होंने कहा कि सहरसा से मानसी, पूर्णिया और फारबिसगंज के बीच रेल सेवा को एक नई गति प्रदान की जाएगी।

- Advertisement -

उन्होंने बताया कि सहरसा से लंबी दूरी की ट्रेनों में एलएचबी कोच लगेंगे। इससे पहले वैशाली एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस में नए एलएचबी कोच लगाए जा चुके है। साथ ही सहरसा स्टेशन पर एलएचबी कोच के मैटेनेंस के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा और रॉक लिक का मेंटेनेंस भी होगा। जिससे सहरसा स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन लेट कभी नहीं होगी। वहीं यार्ड रि मॉडलिग का काम भी जल्द शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि सहरसा एवं सुपौल के बीच विद्युतीकरण कार्य शीघ्र पूरा होगा साथ ही मधेपुरा से पूर्णिया के बीच भी रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा किया जाएगा। समस्तीपुर मंडल में 600 किमी. में रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिससे कोसी क्षेत्र में रेल विद्युतीकरण कार्य पूरा होगा।विद्युतीकरण होने से इस क्षेत्र में डीएमयू एवं इएमयू ट्रेने चलायी जाएगी। इससे इंजन शंटिग का झंझट भी खत्म हो जाएगा और ट्रेन के विलंब होने का भी समस्या से निजात मिलेगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ समस्तीपुर मंडल के एओएम सेफ्टी अरूण कुमार, स्टेशन अधीक्षक नीरज चन्द्र.टीआई दिनेश कुमार, डिप्टी एसएस रमेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

रितेश हन्नी

कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -