सहरसा से सुपौल व बड़हरा कोठी के लिए 15 फरवरी से एक और ट्रेन

0
287
- Advertisement -

सुपौल और बड़हरा कोठी के लिए 15 फरवरी से एक और पैसेंजर ट्रेन चलेगी। ट्रेन सेवा में विस्तार होने पर यात्रियों को राहत मिलेगी। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सह पीआरओ सरस्वती चन्द्र ने कहा कि 15 फरवरी को सुपौल से दिन के 11 और बनमनखी से दोपहर ढाई बजे ट्रेन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मंडल रेल प्रबंधक हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन बढ़ाई गयी है।

सहरसा से दोपहर एक व सुपौल से दिन के 11 बजे खुलेगी नई ट्रेन : सहरसा से सवारी गाड़ी (55504) दोपहर एक बजे खुलेगी और सुपौल दोपहर 2.15 बजे पहुंचेगी। सुपौल से सवारी गाड़ी (55503) दिन के 11 बजे खुलकर सहरसा दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी।

- Advertisement -

बनमनखी से दोपहर में ट्रेन:
बनमनखी से दोपहर 2.30 बजे खुलकर सवारी गाड़ी (55510) दोपहर 3.15 बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी। बड़हरा कोठी से दोपहर 1.00 बजे खुलकर 1.45 बजे बनमनखी ट्रेन पहुंचेगी।

जैसा कि मालूम हो कि सहरसा-सुपौल और सहरसा-बड़हरा कोठी के बीच अभी सिर्फ एक ट्रेन चल रही है। ट्रेन परिचालन तिथि आने से लोग खुश हैं।

- Advertisement -