सहरसा विधानसभा से भी BJP ने किया अपना उम्मीदवार तय

0
786
- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। उसी क्रम में कल BJP दफ़्तर में शीर्ष आलाकमानों के नेतृत्व में बैठक की गई, जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने अपने भाग्य आजमाने वाले नेताओं की सूची तैयार कर दी गई है।

बैठक में 81 उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन नामों पर अंतिम मुहर लगी है वह दूसरे और तीसरे चरण की उम्मीदवारी से संबंधित है, लेकिन बीजेपी इन उम्मीदवारों का एलान एक-दो दिनों के बाद ही करेगी। बताया जा रहा है कि यह फाइनल सूची है।

- Advertisement -

बताते चलें कि सहरसा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक आलोक रंजन झा पर पार्टी के एक बार फिर विश्वास जताये जाने की सूचना सूत्रों से प्राप्त हो रही है। यद्द्पि सूची आने से पहले कोशी की आस इस ख़बर की पुष्टि नहीं करता है।

स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -