सहरसा – जिले के कुल 22 थाना, ओपी और पुलिस शिविर में बीते 18 सितंबर की देर रात से 19 सितंबर की अहले सुबह के बीच मात्र एक दिन में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चलाई गई विशेष समकालीन अभियान के तहत कुल 53 वारंट का निष्पादन के साथ, 99 आरोपी की गिरफ्तारी, दो कुर्की का निष्पादन के साथ 70. 400 लीटर देसी शराब, 2. 400 लीटर विदेशी शराब, तीन मोटरसाइकिल और एक अपहृता को बरामद करने में सहरसा पुलिस ने सफलता पाई है। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ राजेश कुमार व हेड क्वार्टर एसडीपीओ बृज नंदन मेहता द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर 18 सितंबर की देर रात और 19 सितंबर की सुबह लगातार 24 घंटे के अंदर की गई छापेमारी में जहां 53 वारंट का निष्पादन हुआ। वहीं 99 की गिरफ्तारी हुई। जिनमें सदर थाना में 10 वारंट का निष्पादन 13 गिरफ्तारी और एक अपहृता की बरामदगी हुई।
वहीं सौरबाजार थाना में 13 वारंट 14 गिरफ्तारी, एससी एसटी थाना एक गिरफ्तारी, बनगांव थाना 4 वारंट 7 गिरफ्तारी, बिहरा थाना 3 वारंट, 2 कुर्की 7 गिरफ्तारी और 12 लीटर देसी शराब बरामद किए गए। वहीं महिषी थाना तीन गिरफ्तारी और 9 लीटर देशी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल जब्त, नवहट्टा थाना एक वारंट का निष्पादन एक गिरफ्तारी, सोनवर्षा कचहरी 1 वारंट का निष्पादन दो गिरफ्तारी,जलई ओपी 3 गिरफ्तारी, डरहार ओपी 1 वारंट का निष्पादन 4 गिरफ्तारी, पतरघट ओपी 4 गिरफ्तारी एवं 27 लीटर देशी शराब और 2.400 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल जब्त, बैजनाथपुर ओपी 4 वारंट का निष्पादन 4 गिरफ्तारी,पस्तपार पुलिस शिविर 3 गिरफ्तारी, सिमरी बख्तियारपुर थाना 7 गिरफ्तारी, सलखुआ थाना 3 वारंट का निष्पादन 5 गिरफ्तारी के 15 लीटर देशी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल, बनमा इटहरी थाना 1 वारंट 1 गिरफ्तारी, चिड़ैया ओपी 1 वारंट 2 गिरफ्तारी के साथ 5 लीटर देशी शराब जब्त, बलवाहाट ओपी 8 गिरफ्तारी, कनरिया ओपी 2 वारंट 2 गिरफ्तारी सोनवर्षा राज थाना 2 वारंट का निष्पादन 6 गिरफ्तारी के साथ 2.400 लीटर देशी शराब बरामद, बसनही ओपी 1 वारंट 1 गिरफ्तार एवं काशनगर 6 वारंट का निष्पादन एक गिरफ्तारी की गई है।
इस प्रकार कुल 53 वारंट, दो कुर्की जब्ती, 99 गिरफ्तारी, 70.400 लीटर देशी शराब, 2.400 लीटर अंग्रेजी शराब, तीन मोटरसाइकिल के साथ एक अपहृता को बरामद किए गए हैं। मौके पर पुलिस लाइन प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश्वर सिंह, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सहित सभी थाना के थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
रितेश हन्नी
कोशी की आस@सहरसा