सहरसा: बाइक चोर व झपटमार गिरोह का हुआ भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

0
807
- Advertisement -

तीन बाइक, एक मोबाइल, एक कारतूस, झपटमारी का पर्स सहित नगद व मास्टर चाभी बरामद

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -

सहरसा पुलिस ने झपटमार एवं बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चोरी की तीन बाइक, एक मोबाइल, झपटमारी किए गए पर्स व रुपये सहित एक कारतुस बरामद किया है। उक्त मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने सदर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सदर थाना इलाके में पुलिस को मोटरसाइकिल चोर एवं झपटमार गिरोह के सक्रिय होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके सत्यापन के लिए पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के पास से चोरी की तीन बाइक सहित झपटमारी का सामान भी बरामद किया गया।

सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दो लोग जिनका नाम क्रमशः लक्की झा एवं सदत अली झपटमारी गिरोह का सदस्य है वे झटमारी का काम करता है वहीं दिलीप शर्मा, दिपक कुमार एवं गौतम कुमार बाइक चोरी का काम करता है। गौतम पर पूर्व में ही आर्म एक्ट का मामला दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियो में कुछ अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है फिलहाल सभी अपराधियों से पूछताछ कर अनुसंधान किया जा रहा। सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

वहीं इन सब कि गिरफ्तारी से पुलिस राहत की सांस ली है। इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष राजमणि सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

- Advertisement -