रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
सुशासन बाबू का शराबबंदी कानून पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लाक रोड स्थित दिघीया चौक स्थित एक डिपो का है जहाँ बालु के ढेर में छिपाकर रखा शराब का स्टाॅक बरामद हुआ। सदर थानाध्यक्ष राजमणि को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में उक्त जगह पर हुई छापेमारी में बालु के ढेर से करीब 30 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने ज्यादा स्टाॅक होने की संभावना को देखते हुए देर रात जेसीबी मशीन मंगवाकर पूरे बालु और गिट्टी के ढेर को हटाकर तलासी लिया, लेकिन शराब बरामद नहीं हुआ।
बताते चलें कि पुलिस को दिन में ही शराब लाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद से लगातार चौक के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान रात करीब नौ बजे पुलिस ने छापेमारी कर बालु के ढेर से शराब बरामद किया। अब पुलिस बरामद शराब मामले में कारोबारी और डिपो संचालक के भूमिका की जांच करने में जूटी हुई है।
वहीं छापेमारी का नेतृत्व कर रहे सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शराब कारोबारी की पहचान कर मामला दर्ज किया जायेगा। मौके पर सदर थानाध्यक्ष राजमणी, सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह सहित सदर थाना पुलिस व पैंथर जवान भी मौजूद रहे।