राज आर्यन गुड्डू
सहरसा जिले के महुआ बाजार प्रखंड के क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को मौसम में बदलाव व बारिश से क्षेत्र की सड़कों पर जल-जमाव के कारण कई स्थानों पर झील का नजारा देखने को मिला। तेज-गरज के साथ हुयी बारिश से जल-जमाव के कारण महुआ बाजार की मुख्य सड़कों की हालत नरकीय हो गयी। बरसात के मौसम में इस क्षेत्र के लोग जल-जमाव की समस्या झेलने को अभिशप्त हैं। बारिश के चार महीनों तक यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। जल निकासी की कोई कारगर व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी सड़कों पर बहने लगता है, जिससे सड़कों पर जमा पानी से स्थिति और भी बदतर हो जाती है।
खास कर यहाँ के स्थनीय लोगों के व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ता है। सड़क पर बारिश का पानी जमा होने के कारण लोगों का बाजार आना-जाना कम हो जाता है। हालांकि दैनिक भस्कर के अंक में खबर छपने के बाद वार्ड सख्या 09 में नाला निर्माण कार्य प्रारम्भ तो कर दिया गया। लेकिन बारिश की वजह से काम अवरुद्ध है। बताते चले की महुआ बाजार प्रखंड क्षेत्र का बहुत पुराना बाजार माना जाता है। परन्तु महुआ बाजार क्रमशः वार्ड संख्या-03, 08, 09 में पड़ता है, लेकिन वार्ड सख्या 09 में ही सिर्फ सात निश्चय योजना के तहत नाली निर्माण का कार्य होने से जल जमाव की समस्या का निदान नहीं किया जा सकता है। बिडम्बना तो यह है कि सिर्फ वार्ड संख्या 09 में नाली निर्माण कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन जल निकासी का कोई ठोस उपाय का नहीं होना, आमजनो के लिए बहुत कष्टकारी या यूँ कहें कि दुर्भाग्यपूर्ण है।