सहरसा : बारिश में जल जमाव से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्यमार्ग की स्थिति नरकीय।

0
455
- Advertisement -

सहरसा जिले के सोनबरसा राज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाजार से मंगला बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क लगातार बारिश होने की वजह से नरकीय हो गई है। यह महुआ बाजार से मंगला बाजार होते हुए जिला मुख्यालय व प्रखण्ड मुख्यालय जाने वाली मुख्य मार्ग सड़क है। महुआ बाजार से मंगला बाजार तक की दूरी महज 4 किलोमीटर है और यह महज़ 4 किलोमीटर सड़क की स्थिति दयनीय व बदत्तर बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की योजना 6-7 साल पहले किसी को पेटी कांट्रेक्ट पर दिया गया था। सड़क बनाने के लिए मिट्टी ड्रेसिंग तक किया गया, कारण जो भी हो उसके बाद जो काम बंद हुआ तो फिर आज तक चालू नही हो पाया।

- Advertisement -

अब हम लोगों को इसी जर्जर व गढ्ढे वाले सड़क होकर हर रोज गुजरना होता है। खासकर बारिश के मौसम में तो इस रास्ते से गुजरना बहुत ही मुश्किल भरा होता है। गढ्ढे में घुटने भर पानी और कीचड़ से होकर हमलोगों को गुजरना पड़ता है। जबकि हमलोगों को जिला मुख्यालय व प्रखण्ड मुख्यालय जाने के लिए मात्र यही एक मुख्य मार्ग सड़क है। अगर आज सड़क बनी होती तो कम से कीचड़ व गड्ढे वाले रास्ते से नही गुजरना पड़ता।

आज तक इस दिशा में विभागीय अधिकारी ने कोई ठोस कदम नही उठाया, जिस वजह से भी सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है और राहगीरों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विभागिय अधिकारी की उदासीनता की वजह से आज तक सड़क का काम अधूरा पड़ा है।

इसे विडम्बना ही कहिए कि इतने दिनों से विभागीय अधिकारी की नजर इस योजना पर नही पड़ी, आम जनों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक बात है। महुआ उत्तरवाड़ी पंचायत के वर्तमान सरपंच नरेश मंडल, अखिलेश ठाकुर, जगन्नाथ मण्डल, संजीव पोद्दार समेत समस्त स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण करवाने की माँग की है। वही दूसरी तरफ पेटी कॉन्ट्रेक्टर राकेश चौधरी ने बताया कि इस योजना का मामला कोर्ट में लंबित है, इसलिए मैं कुछ भी बताने से असमर्थ हूँ।

 

- Advertisement -