रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
सहरसा :- बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग में बैजनाथपुर पेपर मिल के पास से सौरबाजार जानेवाली बाईपास रोड पर नहर के पास एक सेल्स एजेंट से बाइक सहित अन्य समान लूट ली।पीड़ित मार्केटिंग कंपनी के एजेंट ने बताया कि वे सहरसा से अपने इलेक्ट्रॉनिक सामान की मार्केटिंग के लिए सौर बाजार जा रहे थे। जहां उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसके वाहन को ओवरटेक कर रोका और हथियार का भय दिखाकर उसके जेब से मोबाइल, गले से सोने का चेन और गाड़ी लूट लिया। घटनास्थल पर जब तक आसपास के लोग पहुंचे तब तक वे बाइक लेकर फरार हो गए। बताते चलें कि पीड़ित सेल्समैन किशोर कुमार भारती जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव के निवासी हैं।
इस घटना की जानकारी देने जब पीड़ित बैजनाथपुर ओपी पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पुलिस शिविर प्रभारी के कोसी कॉलोनी आवास पर भेजा। जहां पहुंच पीड़ित ने ओपी प्रभारी को घटना की जानकारी दी। उक्त घटना के संबंध में ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर मामला दर्ज किया जा रहा है।