सहरसा : बैजनाथपुर,लूटकांड मामले का हुआ खुलासा, बाइक व देशी कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार

0
425
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

निजी कम्पनी के कलेक्शन एजेंट से लूटे थे 93 हजार नकद एवं मोबाइल

- Advertisement -

सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र से तीन दिन पूर्व एल एन टी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हथियार के बल पर हुए 93 हजार लूट मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस लूट में शामिल बदमाश को हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ के क्रम लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने सहयोगियों के भी नाम का खुलासा किया है। बैजनाथपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मुहर्रम के दिन एलएनटी कंपनी के कलक्शन एजेंट से नकाबपोश अपराधियों ने रूपया लूटा था। जिसके बाद पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापामारी करती रही। पीड़ित के निशानदेही के आधार पर सौरबाजार थाना क्षेत्र के नारों डीह निवासी मनीष कुमार को लूट में संलिप्त पल्सर बाइक और लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश मनीष कुमार यादव द्वारा बताए गए सहयोगी मुकेश शर्मा के घर पर भी पुलिस छापामारी की। जहां से पुलिस को सिर्फ मुकेश शर्मा के घर से लूटी गई मोबाइल बरामद हुई है। जबकि पुलिस को चकमा देकर मुकेश शर्मा फरार हाे गया।

गिरफ्तार बदमाश मनीष ने बताया कि मुकेश के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें 44 हजार 450 नकद एवं लूटी गयी मोबाइल सहित मुकेश को राशि के बदले बाइक दिया गया। गिरफ्तार बदमाश मनीष इससे पूर्व में 4 बार लूट के मामले में जेल जा चुका है। वह पूर्णिया एसबीआई शाखा के लूट मामले में भी संलिप्त है। इस मामले में वे जमानत पर इसी माह के चार सितंबर को जेल से बाहर निकला था। जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इस लूटकांड का खुलासा कर बदमाश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज राहत की सांस ली है।

- Advertisement -