रितेश:हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
कई पुर्व सहित वर्त्तमान विधायक उतरे समर्थन में कहा निर्दोष युवाओं पर मुकदमा करने से पहले मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करे जिला प्रशासन
सहरसा – बीते 24 दिसंबर 2019 को NRC और CAA के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना सहरसा के युवाओं को मंहगा साबित हो गया है। सहरसा जिले के जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक भाष्कर प्रियदर्शी और श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से सहरसा सदर थाने में इसके लिये आवेदन देकर 16 नामजद और अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। सदर थाने को दिये गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी नियुक्ति उक्त जुलुस में दण्डाधिकारी के रूप में हुई थी लेकिन उनके मना करने पर भी भीड़ द्वारा डी०जे का उपयोग पुरी रैली में किया गया तथा सदर अनुमंडलाधिकारी के आदेश के बावजूद समाहरणालय के मुख्य द्वार पर भीड़ इक्कट्ठा कर सभा की गई।
इधर समर्थन रैली की अगवाई कर रहे विधायकों ने कहा है कि हम 16 राष्ट्रवादी युवाओं के साथ हैं। जिला प्रशासन जल्द-से-जल्द मुकदमा वापस लें अन्यथा पुरे जिले में सड़क पर विशाल जन आंदोलन होगा और जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।