सहरसा: धूमधाम से मनाया गया, आजादी का 73वां वर्षगांठ।

0
455
- Advertisement -

सहरसा जिला में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी 73वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा रेली का विशाल आयोजन किया गया। जिसमें युवा पीढ़ी बहुत जोश और जुनून के साथ रेली को एक सच्चे भारतीय होने का फर्ज अदा करते दिखे। साथ ही खुब नारे भी लगें जैसे भारत माता की जय, वन्दे मातरम इत्यादि ।

- Advertisement -

इस रैली को सफल बनाने में सौरव डिसोजा, जग्गा यादव, पारस, अभिषेक, बिट्टू,केशव,जीवन, सुशांत,गोलू,निखिल और इत्यादि दोस्त,भाई एंव कोशी युवा संगठन के सदस्य भी मौजूद थे.
||जय हिंद ||
रेली को सफल बनाने में सौरव डिसुजा, बिट्टू, पारस, अभिषेक रहे जिन्होंने रेली को अंतिम तक पुरे शांति पूर्ण रूप से समाप्त किया

- Advertisement -