रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
पूजा स्थलों एवं उसके सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
सहरसा :- जिले में जगह जगह हो रहे दुर्गा पूजा मेला सहित पंडालों के निरक्षण हेतु जिला प्रशासन काफी सजग हो गए हैं। पुजा पंडाल व मेले का जिला पदाधिकारी, पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारियों ने घूम घूम कर जायजा लिया। इसके दौरान पदाधिकारियों ने पुजा कमिटी के सदस्यों को कई निर्देश दिए।
पूरब बाजार स्थित एमएलटी कॉलेज परिसर में होने वाली रावण दहन स्थल का भी निरिक्षण किया। साथ ही आयोजक कमिटी मेंबर को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई निर्देश दिए। आपको बता दे कि दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिख रही है और जिला प्रशासन के द्वारा शहर में लगातार फ्लेग मार्च भी निकाल जा रहा है ताकि असामाजिक तत्वों के दिमाग प्रसासनिक का डर और भय बना रहे।
बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा संध्या शहर के थाना चौक स्थित दुर्गा मंदिर, पूरब बाजार स्थिति पूर्वांचल दुर्गा मंदिर, प्रशांत सिनेमा रोड स्थित दुर्गा मंदिर, सब्जी मंडी के बड़ी दुर्गा मंदिर, पंचवटी चौक स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों का लिया जायजा मौके पर जिलाधिकारी शैलजा शर्मा, पुलिस कप्तान राकेश कुमार, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी शंभुनाथ झा, सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।