राज आर्यन गुड्डू
कोसी की आस @ महुआ बाजार, सहरसा
सहरसा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के समीप बुधमा ओपी अंतर्गत दो बाइक पर सवार हथियारबन्द अपराधियों ने महुआ उत्तरवाड़ी पंचायत के मुखिया के भतीजा और उसके साथी सुरेश मुखिया समेत उसकी मां और पत्नी के साथ बुरी तरह पहले मार पीट किया और उसके बाद 3 मोबाइल, गले से सोने की चक्ति और 7 हजार नगद समेत एक ब्लू रंग का टीवीएस अपाचे बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।
बताते चलें कि जिले भर में अपराध का ग्राफ दिन-व-दिन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं, लगातार बाइक चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। और इसी क्रम में मंगलवार की रात 8:30 बजे बुधामा ओपी अंतर्गत बुधमा पुल के पास हथियारबंद अपराधियों ने बाइक छिनतई की घटना को अंजाम दिया। बाइक चालक बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार निवासी पीड़ित मुन्ना मंडल व उसके साथी सुरेश मुखिया अपनी पत्नी, मां के साथ दो अलग-अलग मोटरसाईकिल से अपने संबंधी के घर कुर्बन से महुआ बाजार आ रहा था। रास्ते में दो बाइक पर सवार हथियार से लैस 6 अपराधियों ने उन्हें रोककर कट्टा से उनके सर पर प्रहार कर, उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया तथा साथ में रहे सुरेश मुखिया समेत उनके मां और पत्नी को भी बुरी तरह घायल कर 3 मोबाइल, गले से सोने की चक्ति, 7 हजार नगदी समेत एक मोटरसाइकिल को छोड़ दूसरा टीवीएस अपाचे बाइक जिसका नम्बर बीआर -19एम- 4305 है उसे लेकर भाग खडा हुआ।
छिनतई की बाइक लेकर भाग रहे अपराधी को पकड़ने की कोशिश की गई। हालांकि पीड़ित मुन्ना मंडल ने हिम्मत दिखाते हुए सबसे पहले बुधमा ओपी सुचना देते हुए जख्मी हालत में भी दूसरी बाइक पर सवार होकर अपराधियों का पीछा करते हुए बसनही थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव पहुंचा, जहाँ ग्रामीणों को हल्ला करते हुए लूट की बाइक लेकर भाग रहे अपराधियों को रोकने को कहा हालांकि जमुनिया निवासी प्रभु कुमार ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास तो किया लेकिन अपराधियों ने उस पर दो गोली चलाकर जख्मी कर दिया और मौके से फरार होने में अपराधी कामयाब रहा। उधर बुधमा ओपी प्रभारी केडी यादव अपने दलबल के साथ इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों को खदेड़ने में लग गए। साथ-ही-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के आस-पास के थाना को भी सुचना देकर इलाके की नाकेबन्दी करने को कहा गया। दूसरी तरफ बसनही थानाअध्यक्ष मनोज प्रसाद को भी सुचना मिलते ही बसनही पुलिस ने अपने दलबल के साथ तत्परता दिखाते हुए इलाके में दूसरी ओर से भी अपराधियों को घेरने में लग गए। बसनही थाना क्षेत्र की नाकेबंदी के बाद ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के सहयोग से सघन गश्ती की जाने लगी। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग और पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपराधीयों ने लूटी हुई टीविएस अपाचे बाइक को बसनही थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के टेहरा गांव में पोखर के समीप बाँसबाड़ी के बीच घने जंगल में छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुँची बसनही थाना पुलिस, बुधमा ओपी व उदाकिशुनगंज थाना की पुलिस ने लूटी हुई बाइक को बरामद कर बुधमा थाना ले गई। उक्त बाबत बसनही थाना प्रभारी मनोज प्रसाद ने बताया कि लूटी हुई बाइक बसनही थाना क्षेत्र का था सुचना मिलने के बाद हम इलाके की नाकेबन्दी में लग गए उसी क्रम में टेहरा पोखर के पास बांस बाड़ी में बाइक बसनही पुलिश के द्वारा बरामद किया गया, जिसे बुधमा ओपी ले जाया गया।