सहरसा : एकतरफा प्यार का विरोध करना युवती को पड़ा महंगा, सनकी आशिक ने मारी गोली।

0
139
- Advertisement -

रितेश :हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

जी हाँ, एक युवती को एकतरफा प्यार में पड़े युवक को मना करना महंगा पड़ गया। ताजा मामला जिले के हकपारा गाँव का है। जहाँ एकतरफा प्यार में बौखलाए आशिक ने प्रेमिका को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। पीड़ित युवती ने दिये आवेदन में कहा है कि देर रात कोई दरवाजा खटखटा रहा था, जैसे ही मैं दरवाजा खोली गाँव के ही एक युवक अनिल कुमार राम ने मुझे गोली मारकर जख्मी कर दिया। परिजनों की मदद से मुझे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहाँ मेरा इलाज चल रहा है।

- Advertisement -

पीड़ित युवती की माँ ने बताया कि गाँव के ही एक युवक अनिल कुमार राम से पहले उसकी बातचीत होती थी। इधर कुछ दिनों से बातचीत बन्द हो गई जिस कारण उक्त युवक ने घटना को अंजाम दिया। वहीं सदर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गोलीबारी में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद कर लिया। पुलिस के गिरफ्त में आये युवक ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल किया। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

- Advertisement -