सहरसा : हत्या के विरोध में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

0
189
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

बीते दिनों हाजीपुर में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राकेश यादव को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के विरोध में आज युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा स्थानीय गंगजला चौक पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर आक्रोश का इजहार किया गया।

- Advertisement -

इस कार्यक्रम का नेतृत्व सुदीप कुमार सुमन एवं संचालन मृणाल कामेश ने किया। साथ ही साथ अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं सीबीआई जांच की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधानंद मिश्र ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से बिहार में अपराधियों का मनोबल बढा हुआ है। दिनदहाङे हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसी गंभीर घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिसे रोकने में बिहार की पुलिस विफल है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि प्रदेश मुख्यालय से महज बीस किलोमीटर दूर पर अवस्थित हाजीपुर बिहार में हत्या का पर्याय बन चुके हैं। सुशासन के ढोंग रचने वाले नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए मुख्यालय के करीब हत्या को रोकने की लाचारी क्या है?

प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव मृणाल कामेश ने कहा कि राकेश यादव हाजीपुर में लगातार हो रहे हत्या जैसी गंभीर घटनाएं को लेकर सदैव मुखर रहा करते थे, जिस कारण अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी। समय रहते प्रशासन सजग रहती तो उनकी हत्या नहीं होती। NSUI छात्र नेता आलोक राज ने कहा कि पुलिस अगर सजग रहती तो आज कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही की मौत नहीं होती राकेश यादव की हत्या राजनीतिक द्वेष भावना में की गई। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विमलकात झा, प्रणय मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विराज कश्यप, रविशंकर यादव, हेमंत चौधरी,आर्यन राज,कुणाल कामेश, मन्नू यादव, सुमित यादव, आदित्य यादव, आलोक कुमार, मंशू यादव, अमरेश , प्रिंस कुमार, गुड्डू यादव, गोलू कुमार,रमण यादव, लालू मौजूद रहे।

- Advertisement -