- Advertisement -
रितेश:हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
सहरसा – सौरबाजार थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर चौक स्थित समदा बाजार में हसाम टेम्पू गैरेज प्रतिष्ठान का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि के तौर पर जाप छात्र जिला अध्यक्ष नरेश निराला ने फीता काट कर किया। नरेश निराला ने बताया कि इस रूट में टेम्पू गैरेज नहीं होने से चालक को काफी हद तक कठिनाई का सामना करना पड़ता था और इस गैरेज के खुल जाने से लोग अपनी टेम्पू का मरम्मत अपने सुविधा अनुसार करवा सकते हैं। मौके पर मोहम्मद इसलाम, कृष्ण कुमार यादव, छात्र नेता कौशल यादव अशोक यादव, मोहम्मद अब्दुला, बलराम कुमार, संतोष कुमार, सुमन कुमार, मोहम्मद पप्पू, मोहम्मद जहांगीर, वकिल साहब, मोहम्मद तस्वीर, विनोद, सत्तार सहित अन्य मौजूद रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -