सहरसा: राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में B.B.A. के स्टूडेंट द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया

0
433
- Advertisement -

गौरव सिंह परिहार,
कोसी की आस@सहरसा

आज शहर के राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा मै B.B.A. के स्टूडेंट द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन माननीय डॉ अमरनाथ चौधरी (प्रभारी प्रधानाचार्य) द्वारा किया गया
जिसमें माननीय अतिथि के रूप में:-
(1)डॉ पी.सी.पाठक
(2)डॉ सुमन झा
(3)डॉ आशीष सिंह
(4)डॉ प्रमित आनंद
(5)डॉ एनएन सिंह
(6)डॉ रेवती रमन झा
(7)पत्रकार गौरव सिंह परिहार
(8)पिंटू राज बंटी

- Advertisement -


इस पार्टी का मुख्य कार्यकर्ता के रूप में:-
(1)उज्जवल
(2)रोशन कुमार
(3)प्रिंस
(4)मोनू
(5)प्रशांत
(6)शुभम
(7)सुशांत
(8)जहांगीर
(9)लखन
(10)रौनक परवीन
(11)आकांक्षा कुमारी
(12)मनीषा कुमारी
(13)पुरुषोत्तम वर्मा एवं सभी BBA के छात्रों के मौजूद थे
विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता के बाद पल्लवी कुमारी को मिस फ्रेशर तथा शुभम कुमार को मिस्टर फ्रेसर के रूप में वहां उपस्थित जजों के द्वारा चयनित किया गया तथा मिस्टर फ्रेशर तथा मिस फ्रेशर को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।


एवं सभी पार्टी द्वारा समारोह को शांति रूप से संपन्न किया गया।

- Advertisement -