सहरसा : लक्ष्मीनाथ गोस्वामी फाउंडेशन बनगांव के प्रथम स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित।

0
328
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा।

जिले के लक्ष्मीनाथ गोस्वामी फाउंडेशन बनगांव के प्रथम स्थापना दिवस पर “गोस्वामी लक्ष्मीनाथ साहित्य एवं कला सम्मान समारोह” स्थानीय मणि तारा विद्यालय में आयोजित किया गया। समारोह में कला और साहित्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

उक्त समारोह में कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्थानीय लोकगायिका स्मिता झा को प्रमाण पत्र देकर सहरसा के पूर्व विधायक आलोक रंजन झा के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बनगांव के बड़े बाबाजी के भक्त, दरभंगा के मोहन मिश्र, सोहन झा सहरसा, पूर्व विधायक संजीव झा उद्घोषक किसलय कृष्ण के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -