सहरसा : 400 ग्राम गांजा के साथ दो शातिर पुलिस के गिरफ्त में, एक चोरी की बाइक भी बरामद।

0
448
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

सदर थाना क्षेत्र के डी• बी• रोड से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गांजा कारोबारी बिना भय के जिले के सबसे व्यस्तम जगह डी•बी• रोड में गांजा का तस्करी कर रहे हैं।

- Advertisement -

इसी आलोक में सदर थाना ASI कामाख्या सिंह के नेतृत्व में उक्त जगह पर पुलिस ने छापेमारी कर 400 ग्राम गांजा और एक चोरी की टी•वी•एस• कम्पनी की आपची मोटरसाइकिल बरामद किया है, जबकि जिले के अन्य जगह पर छापेमारी कर शातिर चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। उक्त युवक के पास से डिक्की तोड़ने वाला दो मास्टर चाभी व एक मोबाईल बरामद किया गया है। पुलिस के गिरफ्त में आये दोनों युवक कटिहार जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। मौके पर सदर थानाध्यक्ष राजमणि, ASI कामाख्या सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

- Advertisement -