राज आर्यन महुआ बाजार
सहरसा : मवेशी चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कहीं-न-कहीं से मवेशी चोरी की घटना का पता चलता है, जिससे क्षेत्र के किसान, मजदूर वर्ग के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सोनबरसा राज के बसनही थाना क्षेत्र अन्तर्गत रघुनाथपुर पंचायत के शांथाली टोला वार्ड संख्या-12 में नहर से सटे पूरब की ओर ठाकुर हेम्ब्रम के बथान पर से बुधवार की देर रात्रि एक साथ चार मवेशी की चोरी कर ली गयी। चोरी की गई मवेशी में दो बछड़ा और दो भैंस शामिल है।
ग्रामीण और आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि खगड़िया, मधेपुरा और सहरसा जिले सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण इस इलाके में मवेशी चोरी की घटना लगातार होती है। जिससे इस इलाके के पशुपालक किसान मजदूरों वर्ग के लोगो में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि दिन भर कामकाज करने के बाद थके होने के कारण रात में गहरी नींद में सो जाते हैं तथा मवेशी को बाहर बंधने के सिवा दूसरा कोई चारा भी नही है। मवेशी चोर इसका फायदा उठाकर आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि मवेशी चोरी कि घटना जहाँ हुई है वह इलाका खासकर बसनही थाना और बुधामा ओपी के बिच का सीमावर्ती क्षेत्र है। बीते शानिवार की रात भी बसनही थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के चकला टोला से प्रदीप मंडल के दरवाजे से 4 मवेशी की चोरी हुई थी। जिसका मामला दर्ज हुआ लेकिन अभी तक कुछ पता नही चल पाया है।व ही बसनही थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन आने पर जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।