सहरसा: सहरसा में एक और मॉल सिटीकार्ट मॉल का हुआ भव्य शुभारंभ

0
987
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

छोटे बच्चों से लेकर बड़ों के जरूरत का तकरीबन सारा सामान अब एक ही छत के नीचे

- Advertisement -

सहरसा :- जिला के धर्मशाला रोड में सिटीकार्ट मॉल का शुभारंभ हुआ। सिटीकार्ट मॉल के स्टोर कीपर पंकज कन्नौजिया ने बताया कि एक ही छत के नीचे बच्चे से लेकर बड़े और घर की हर एक जरूरत की चीज उचित कीमत पर उपलब्ध है। समय समय पर ऑफर दिया जाता है जिससे ग्राहकों को शॉपिंग करने में फायदा होता है।

वहीं ग्राहकों ने बताया कि पिछलें कुछ सालों में शहर के पूरब बाजार में मॉलों की संख्या बढ़ी है। जिस कारण रेलवे फाटक के उस तरफ के लोगों को खरीदारी करनें में काफी आसानी होती है लेकिन बंगाली बाजार रेलवे फाटक के इस पार बसे लोग जैसे गाँधी पथ, शंकर चौक, डी०बी० रोड, महावीर चौक, मीर टोला, सराही, अली नगर, मुस्तुफा नगर, बटराहा सहित बाजार आदि जगहों में रह रहें लोगों के लिए सिटीकार्ट मॉल का शुभारंभ होना काफी सुखद साबित हो सकता है।

- Advertisement -