सहरसा: शानदार शू का हुआ शुभारंभ

0
321
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

सहरसा – जिला के डी०बी० रोड स्थित PNB गली में शानदार शू का शुभारंभ हुआ है। जहाँ एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन के चप्पल, जुते, सैंडिल इत्यादि उचित दामों पर उपलब्ध है। ग्राहकों की माने तो इस दुकान के खुलने से बाजार में बसे लोगों को जूता, चप्पल आदि खरीदने में काफी सहोलियत होगी।

- Advertisement -

वहीं दुकान के प्रोपराइटर महबुब आलम ने बताया कि हमारे यहाँ ब्रांडेड जुता, चप्पल, लेडिज सेंडिल, स्कुल शू इत्यादि उचित मूल्य पर उपलब्ध है। दुकान शुभारंभ के मौके पर महबुब आलम “जिबु”, मो० गुड्डु, शमसाद हुसैन, ताबिस मेहर, हाजी मंजार आलम, महफुज आलम, मकसूद आलम, शाहरुख मेहर, रशीद जमील, हन्नी इम्तियाज सहित अन्य मौजुद रहे।

- Advertisement -