सहरसा : मिनी गन फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, समान बरामद।

0
344
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

एक गिरफ्तार, गिरफ्तार युवक के पिता व भाई पहले से ही जेल में

- Advertisement -

सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के पतरघट ओपी अंतर्गत पहाड़पुर गांव में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्धभेदन किया गया। पुलिस कप्तान राकेश कुमार द्वारा गठित टीम ने इस मिनी गन फेक्ट्री का उद्धभेदन किया।

पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से ललटू मंडल हथियार का फैक्ट्री चलाता था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पतरघट ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में अवैध रूप से हथियार बनाया जा रहा है, जो जिले के विभिन्न जगहों में सप्लाई किया जाता है।

इसी आलोक में आज अहले सुबह पतरघट ओपी के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ललटू मंडल, पिता देवकी मंडल के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला सामग्री, अधनिर्मित हथियार, जिंदा कारतूस आदि गन बनाने वाले समान बरामद किया गया। एसपी ने जानकरी दिया कि विगत छह माह पहले ललटू मंडल के पिता एवं इनका एक भाई इसी जुर्म में जेल गया है और उनके जेल जाते ही दूसरा भाई ने यह अवैध धंधा संभाल लिया। गिरफ्तार उक्त युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, पतरघट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, जितेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

- Advertisement -