सहरसा : मृतक उपमुखिया सनोज यादव के परिजन से मिलने पहुँचे पूर्व सांसद पप्पू यादव।

0
458
- Advertisement -

राज आर्यन गुड्डू@ न्यूज।महुआ बाजार।

बीते सोमवार की रात महुआ उत्तर बाडी पंचायत के बलेठा गांव निवासी 28वर्षीय उपमुखिया सनोज कुमार यादव की आपसी घरेलू झगड़े को लेकर गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद बुधबार की रात पूर्व सांसद सह जाप संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मृतक के आवास पर पहुँचे। पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि चुनाव के बाद अब तक चालीस हत्याएं हो चुकी है। एकाध घटनाओं को छोड़ दें तो, सभी घटनाओं को अपराधियों ने बेखोफ अंजाम दिया है। पुलिस प्रशासन का डर अपराधियों में समाप्त हो चुका है। सनोज को न्याय दिलाने में कोई कसर बाकी नही रहेगा। अपराधी कोई भी हो वह बचना नही चाहिए। इसके लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।

- Advertisement -

वही दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना में महुआ पंचायत के दौतारा गांव के वार्ड संख्या 13 के मृतक रूदल चौरसिया के घर पहुँच कर भी उनके परिजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। वही उन्होंने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही मौत पर राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि 400 से अधिक बच्चे काल के गाल में समा गए और उनकी नींद ग्यारह दिनों के बाद टूटी। वह भी हेलिकॉप्टर से लू का सर्वेक्षण करने निकले, जो दुनिया में पहली बार हुआ है। पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार में मौत हुई लेकिन पीएम मोदी का कोई ट्वीट नही आया। केदारनाथ में हादसा हो, गुजरात मे कोई बात हो तो प्लेन पहुँचता है। लेकिन बिहार में कोई बोइंग प्लेन गरीब को मौत से बचाने नही पहुँचता है। मौके पर युवा शक्ति जिला अध्यक्ष मधेपुरा प्रिंस गौतम, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष दीपक यादव, प्रदेश छात्र अध्यक्ष गौतम आनंद, इंदल यादव, रामकृष्ण यादव, शशी यादव, हरिहर गुप्ता, रंजन यादव, भूषण यादव, दीपक मिश्रा, नागेन्द्र यादव, सुदीष्ट यादव, प्रदीप यादव, पंकज यादव, दिनेश यादव, ववन सिंह  सहित कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे।

 

- Advertisement -