सहरसा में उत्पाद विभाग के छापेमारी में भारी मात्रा में शराब जब्त

0
352
- Advertisement -

राजेश कुमार, सहरसा संवाददाता,

 

- Advertisement -

सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव का है, कहा जा रहा है कि गांव स्थित विमला राइस मिल के पास छापेमारी कर पुलिस ने शराब सहित एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की है।

दरअसल, गुप्त सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, हरियाणा निर्मित 22 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की। इस बावत उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि पदमपुर गांव स्थित विमला राइस मिल के पास भारी मात्रा में शराब लोडेड एक पिकअप वैन खड़ी है। इसके बाद उत्पाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब से लदी गाड़ी को जब्त कर लिया।

पुलिस ने गाड़ी ऑनर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं, राइस मिल मालिक की संलिप्तता की जांच की जा रही है। संलिप्तता की बात सत्य पाए जाने पर मिल मालिक पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।

- Advertisement -