रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा।
सहरसा से नई दिल्ली तक जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (12553) के कई बॉगी में ब्रेक बैंडिंग के कारण बुधवार को अचानक धुआं निकलने लगा। बॉगी से निकलने वाले धुएं को देख यात्रियों में दहशत फैल गई। आपको बताते चलें कि सहरसा से दिल्ली के बीज चलने वाली यह ट्रेन जब बरौनी रेलवे स्टेशन से आगे दलसिंहसराय स्टेशन पर पहुंची, ठीक उसी वक्त बॉगी नंबर S-2 एवं S-3 से धुआं निकलते देखा गया।
रेलवे के अधिकारियों और RPF द्वारा यात्रियों से धैर्य एवं शांति बनाए रखने की अपील
घटना से दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। यात्रियों को RPF एवं रेलवे के अधिकारियों द्वारा बार-बार धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। घटना उपरांत ट्रेन के ड्राइवर एवं गार्ड ने कोच के पास पहुंचकर ब्रेक बैंडिंग की ख़राबी को दूर कर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया। इस घटना के कारण ट्रेन को प्लेटफार्म पर लगभग 20 मिनट रोकना पड़ा।
Pic- Social Site