रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
आधे दर्जन से ज्यादे कांड में वांछित था गोलु
जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 अगस्त को हुई नर्सिंग झा की निर्मम हत्याकांड का दुसरा मुख्य अभियुक्त गोलू कामत को बिहरा पुलिस ने हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि गोलु आधे दर्जन से ज्यादे कांडो में वांछित था और फरार चल रहा था। बिहरा थाना परिसर में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने मीडिया में रूबरू होते हुए बताया कि बीते 24 अगस्त को सहरसा-सुपौल मार्ग पर पुरीख गाँव के समीप सुपौल निवासी नर्सिंग झा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
हत्याकांड में संलिप्त तीन लोगों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है और गोलू कामत जो कि हत्याकांड का दुसरा मुख्य अभियुक्त है। गुप्त सूचना के आधार पर बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल चौक से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि गोलु का आपराधिक इतिहास रहा है और जिले के कई थानों के कई अन्य कांडों में वांछित था। उक्त हत्याकांड में संलिप्त दो अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं गोलु की गिरफ्तारी को उस इलाके के लोगों ने पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी है। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, देब कुमार गिरी, कौशल कुमार, सिपाही रामजी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।