रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत शाहपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय शाहपुर को उच्च विद्यालय के उत्क्रमण के बाद नए भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई। वर्त्तमान लोजद जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि धनिक लाल मुखिया ने आधारशिला रखते हुए कहा कि कोशी के पिछड़े इलाके को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिये लगातार प्रयासरत हूँ। वर्ष 2006 में ही प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करवाया। उत्क्रमित कर पुनः माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिलाने का प्रयास शुरु किया। ग्रामीणों के सहयोग एवं भु – दान से उच्च विद्यालय बन सका। बच्चे को प्राथमिक मध्य विद्यालय के बाद आगे की पढ़ाई के लिये यहां से तीन किलोमीटर दूर नवहट्टा उच्च विद्यालय सायकिल से जाना पड़ता था। अब यह विद्यालय बन जाने से बच्चों को राहत मिलेगी। खासकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। भवन का निर्माण लगभग 25 लाख की लागत से होना है।
इस मौके पर मुखिया गीता देवी, कनीय अभियंता ललित कुमार एवं संजीव कुमार, पैक्स अध्यक्ष झमेली दास, मनोहर साह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चन पासवान, बालेश्वर दास सरपंच लक्ष्मी मिस्त्री, डोमी मुखिया, हकीम यादव, नरेश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।