रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा।
आज दिनांक 18 जनवरी 2020 को 9:00 बजे सुबह नेहरू युवा केंद्र सहरसा द्वारा बैजनाथपुर में “फिट इंडिया, साइकिल यात्रा” का आयोजन किया गया। “फिट इंडिया, साइकिल यात्रा” में माँ शारदे रेजिडेंशियल स्कूल के संस्थापक रंजीत कुमार, प्राचार्य संजीत कुमार एवं अमोद कुमार, नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवक ( NYV ) अमित कुमार, जयजय राम (सचिव युवा क्लब फाउण्डेशन तीरी) समेत अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों, सामाजिक कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आम जनमानस को ” माँ शारदे रेजिडेंशियल स्कूल प्रांगण से तीरी श्री दुर्गा स्थान” के लिए रवाना किया गया।
मौके पर “रक्तदान जागरूकता सेवा समिति सहरसा के सदस्य गणेश कुमार भगत, युवा क्लब फाउंडेशन तीरी के मनोरंजन झा, अमर कुमार, चंदन सिंह सहित सैकड़ों युवा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।