रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले भर में काली पुजा बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। वहीं हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नया बाजार काली पुजा समिति द्वारा नया बाजार स्थित काली मंदिर प्रांगण में माँ काली की विशाल प्रतिमा स्थापित कर पुजा अर्चना की गई। पूजा समिति के अध्यक्ष विकास मिश्रा ने बताया कि वर्ष 1974 से ही यहाँ माँ काली की प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही धूमधाम से पुजा की जा रही है। इस वर्ष भी तीन दिवसीय पुजा का आयोजन किया गया, जिसमें रविवार को प्रतिमा पूजन, सोमवार को प्रसाद वितरण व मैया जागरण एवं बुधवार को हवन कर विधिवत ढोल नगाड़ों के धुन पर थिरकते हुए धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ प्रतिमा विसर्जन किया गया।
नया बाजार पुजा समिति के निवेदक हन्नी चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिन रात मेहनत करने वाले युवा साथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर अध्यक्ष विकास मिश्रा, सचिव गोलु सिंह, सूरज, नन्द राज, बंटी, अभिषेक, कुणाल, मनोज, निक्की, अनुज, रवि, राहुल विवेक सहित अन्य मौजूद थे।