सहरसा: पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्रों ने किया हल्ला बोल, प्राचार्य सहित शिक्षकों को बनाया बंधक

0
457
- Advertisement -

कॉलेज कर्मी की मनमानी से नाराज छात्रों ने की तालाबंदी

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -

सहरसा: सदर थाना क्षेत्र राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने शिक्षक को बंधक बना कर गेट में ताला बंदकर कॉलेज कर्मी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश जताया। मौके पर छात्रों ने कॉलेज कर्मी और प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पोलटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिस कारण सभी छात्रों को पठन पाठन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

तालाबंदी कर नारेबाजी कर रहे छात्रों ने बताया कि कॉलेज में नियम कानून नाम की कोई चीज नहीं है। यहाँ ना तो शिक्षक सही समय पर कॉलेज आते है और न ही पढ़ाई ठीक तरह करवाई जाती है। छात्रों ने बताया कि कॉलेज में लैब रहते हुए भी न तो कभी लैब कराया जाता है और न ही प्रेक्टिस कराई जाती है। जिससे हमलोगों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि क्लास रूटिंग के अनुसार कभी भी क्लास नहीं होता है। वहीं जब उक्त मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस दल बल के साथ पोलटेक्निक कॉलेज पहुंच कर आक्रोशित छात्राओं को समझा बुझाकर शांत करवाया।

वहीं राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य मदन प्रसाद यादव ने छात्रों द्वारा लगाये गए आरोप को संज्ञान लेते हुए कहा कि कॉलेज में जरूरी मूलभूत सुविधाओं की जल्द ही पुर्ति की जाएगी।

- Advertisement -