सहरसा : प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

0
465
- Advertisement -
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सोनवर्षा के द्वारा एवीभीपी के स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस के शुभ अवसर पर 7 जूलाई को प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम एवीभीपी के स्थापना दिवस 9 जुलाई को घोषित किया गया। स्थानीय देहद रोड स्थित विवाह भवन में धूमधाम से एबीवीपी के स्थापना दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों में विश्वविद्यालय संयोजक सुमन कुमार, प्रदेश सह संगठन मंत्री सुजीत सान्याल, जिला प्रमुख प्रोफेसर प्रेम नारायण सिंह, नगर उपाध्यक्ष रोहित कुमार, दीपक राठौर, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य अमन कुमार गुप्ता के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर की गई। उपस्थित छात्रों को बीएनएमयू मधेपुरा के विश्वविद्यालय संयोजक सुमन कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा देशभर में नए-नए आयाम चलाये जा  रहे हैं। जब भी कोई समस्या छात्रों के साथ होती है, तो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन एवीभीपी उनके साथ खड़े रहते हैं। कॉलेज कैंपस में दिन रात काम करने वाला एकमात्र संगठन एवीभीपी है।उन्होंने सोनवर्षा नगर इकाई के प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा में उपस्थित परीक्षार्थियों की भीड़ को देखकर कहा कि आप सभी कल के भविष्य हो। आपकी ऊर्जा को देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले समय में हमारा यह देश सचमुच नया भारत होगा।
मंच संचालन आशीष कुमार सिंह के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम की घोषणा नगर उपाध्यक्ष रोहित कुमार ने किया। परिणाम जारी करते हुए श्री रोहित ने बताया कि कक्षा 10 की श्रेणी में गणेश कुमार प्रथम स्थान (56) अंक, द्वितीय स्थान बाबूलाल कुमार (50) अंक एंव तृतीय स्थान अंकित सिंह 48 अंक के साथ सफ़ल हुए हैं। वहीं शीर्ष 8 में सौरभ कुमार 48 अंक,प्रियांशु कुमार 48 अंक, विकी कुमार 46 अंक, अब्दुल अहद 46 अंक, कमरान अनवर 44 अंक, निभा भारती 44 अंक, मिथुन कुमार 44 अंक, शिव संदीप कुमार को 44 अंक के साथ सफ़ल हुए हैं।
कक्षा 9 की श्रेणी में चांदनी कुमारी प्रथम स्थान ( 68)अंक, द्वितीय स्थान मन खुश कुमार (64) अंक एवं तृतीय स्थान सुधाकर कुमार (60) अंक के साथ सफ़ल हुए हैं।  वहीं शीर्ष 8 में मोहम्मद अलीसान आलम 56 अंक,दीनबंधु भारद्वाज 56 अंक, ब्रजेश कुमार 52 अंक, अनमोल कुमार 50 अंक,भोला कुमार 50 अंक, आयुष कुमार 48 अंक, निखिल कुमार को 48 अंक के साथ सफ़ल हुए हैं।
और कक्षा 8 की श्रेणी में प्रथम स्थान रिमी कुमारी (68) अंक, द्वितीय स्थान आलेख राज (62) अंक एंव तृतीय स्थान राजा कुमार(54) अंक के साथ सफ़ल हुए हैं। वहीं शीर्ष 8 में दिनकर कुमार 52 अंक, सनी कुमार 52 अंक, अंजली कुमारी 52 अंक, शशि श्याम 50 अंक, सत्यम देयो 48 अंक ,वशिष्ट कुमार को 46 अंक के साथ सफ़ल हुए हैं।
सभी सफल प्रतिभागी परीक्षार्थियों को मेडल, प्रैक्टिकल बॉक्स, कलम, कॉपी एवं प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा का प्रमाण पत्र देकर  मंचासीन अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। मौके पर एम.एच.एम कालेज छात्र संघ अध्यक्ष कुंदन कुमार, काउंसिल मेंबर अभिषेक शांडिल्य, अभिषेक मिश्रा, कॉलेज उपाध्यक्ष रोहित जयसवाल, शम्मी, मुनमुन, विकास विश्वास, ओम प्रकाश, बिट्टू , सोनू विश्वास ,प्रेम सिंह चौहान, नितिन कुमार, समेत विभिन्न कोचिंग संस्थान के संस्थापक मौजूद थे।
- Advertisement -