राजेश कुमार सहरसा संवाददाता
पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयनित 34 अभ्यर्थियों को कोसी रेंज के डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने मंगलवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान कई अभ्यर्थियों से डीआइजी ने पूछताछ भी की। इनमें कई महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में चयनित दारोगा को सरकार के निर्देश पर नियुक्त पत्र दिया गया। इनमें सोनी कुमारी, अजीत कुमार, मो. नजरे आलम, मनीष कुमार शर्मा, मिसर कुमार शर्मा, मिथुन कुमार, लक्ष्मी कुमारी, गीता कुमारी, कविता कुमारी, अमृता सिंह, अंजलि कुमारी, गुड्डू कुमार सरदार, सतीश शर्मा, कुमार गौरव, संदीप कुमार, मिलन कुमार राय, अमित कुमार सिंह, अर्जुन मंडल, शत्रुध्न साह, आकंक्षा कुमारी, सुश्री स्वराज, खुशबू कुमारी, अर्चना कुमारी, मेनका कुमारी, भारती कुमारी, राकेश कुमार, अभिनंदन कुमार, टुनटुन कुमार, राज कुमार भारती, ललित कुमार, अमर कुमार एवं जयप्रकाश कुमार शामिल हैं। डीआइजी ने बताया कि जो सूची उपलब्ध कराई गई थी उस आधार पर सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।