परिजनों ने लगाया आरोप भतीजे ने हीं चाचा को मारी गोली
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
सहरसा – जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हैं। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव में जहाँ आपसी विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। आनन फानन में परिजनों के सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीड़ित को डीएमसीएच रेफर कर दिया।
बताते चलें कि पीड़ित शख्स का नाम लक्ष्मण यादव है। जो पूर्व मुखिया गोपाल यादव का भाई है। परिजनों ने बताया कि वह कुछ माह पूर्व ही चर्चित गोपाल मुखिया हत्याकांड मामले में जेल से बाहर आया था। पीड़ित के परिजनों ने राजा कुमार नाम के शख्स पर गोली मारने का आरोप लगाया है। परिजनों की माने तो राजा कुमार रिश्ते में लक्ष्मण यादव का भतीजा है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राजमणि पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में गोली मारी गई है। फिलहाल हुई गोलीबारी की स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।