- Advertisement -
रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
- Advertisement -
सहरसा नगर परिषद की कार्यप्रणाली चलने के लिए न तो सड़क है और जल निकासी के लिए न ही नाली, शहर भर में जगह जगह कचरे का अंबार, सहरसा स्थित रूपवती कन्या उच्च विद्यालय के सामने के मुख्य द्वार पर कचड़े का ढ़ेर जैसे मुद्दे पर जब कोसी की आस के द्वारा सवाल उठाया गया तो नगर परिषद के अधिकारियों की नींद खुली और आनन-फानन में रूपवती कन्या उच्च विद्यालय के सामने के मुख्य द्वार पर कचड़े का ढ़ेर साफ़ कराया गया और ब्लीचिंग पॉडर का भी छिड़काव कर दिया गया है।
- Advertisement -