सहरसा: जर्जर सड़क को ले सदर अनुमण्डल पदाधिकारी से मिले युवा समाजसेवी

0
276
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

सप्ताह भर के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ तो जन आंदोलन के लिए होंगे बाध्य – उमर हयात “गुड्डू”

- Advertisement -

सहरसा :- NH – 107 अमन चौक, सहरसा बस्ती से सहरसा पोखर होते हुए समदा तक जाने वाली सड़क जर्जर सड़क को लेकर सहरसा बस्ती के आमजनों ने सदर अनुमण्डल पदाधिकारी से मिलकर आवेदन सौंपा। आवेदन में उन्होंने कहा है कि सहरसा बस्ती की लगभग 20,000 (बीस हजार) आवादी प्रभावित है। यह एकमात्र सड़क है जो इलाके को मुख्य सड़क से जोड़ती है।

जिसकी हालत विगत 10 वर्षों से पैदल चलने के भी लायक नहीं है। इससे पूर्व में भी सहरसा बस्ती की आवाम द्वारा नगर परिषद् सहरसा के कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को इस जर्जर सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया है। तमाम अधिकारियों के द्वारा आश्वासन भी दिया गया लेकिन तमाम आश्वासनों के बावजूद आज तक इस सड़क का कायकल्प नहीं हो सका। जिससे आवाम में काफी आक्रोश एव असंतोष व्याप्त है। इस जर्जर सड़क का निर्माण हेतु संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया जाय तथा एक सप्ताह के अन्दर सड़क निर्माण कार्य आरंभ नहीं होने की स्थिति में हम सहरसा बस्ती की आम जनता आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी सारी जबावदेही आपकी होगी।


मौके पर वार्ड पार्षद शबाना खातुन, पुर्व वार्ड पार्षद मो० मशरफ, लोजद नेता शेर अफगान मिर्जा, युवा नेता उमर हयात “गुड्डू”, युवा समाजसेवी मो० अकबर हुसैन, मो० महताब आरिफ, जिया उ रहमान, मो० शोएब सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -