- Advertisement -
राज आर्यन गुड्डू
सहरसा के महुआ बाज़ार उत्तरवाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या-2 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-255 के आंगनबाड़ी केन्द्र पर रिक्त सेविका-सहायिका चयन के लिए आयोजित आमसभा के दौरान चयनित अभियर्थियों के वैध कागजातों की जाँच अवैध रूप से पर्यवेक्षिका के पति द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है।
शनिवार को सेविका-सहायिका चयन प्रक्रिया में आम सभा के दौरान लगाए गए टेबल कुर्सी पर पर्यवेक्षिका अनुष्ठा कुमारी के साथ मौके पर मौजूद उनके पति योगेंद्र यादव द्वारा चयनित अभियर्थियों के कागजातो की अनाधिकृत रुप से जांच की जा रही थी। जबकि आमसभा मे पर्यवेक्षिका के पति की उपस्थिति ही न्याय संगत नहीं थी। इस बाबत पर्यवेक्षिका अनुष्ठा कुमारी ने बताया कि कुछ जगहों पर दिक्कत आने पर पति से मदद ले रही थी।
- Advertisement -
- Advertisement -