रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
बिहार में पुर्ण शराबबंदी के बाबजूद भी शराब, जी का जंजाल बन गया है। जी हाँ कुछ ऐसा ही मामला बिहार के सहरसा जिले में देखने को मिला। मामला सहरसा जिलान्तर्गत बसनही थाने का है। जहाँ वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए, दारोगा जी गिलास में जाम छलकाते नजर आ रहे हैं।
जनाब बसनही थाना में पदस्थापित एएसआई अशाेक राम हैं जो वीडियो में शराब पीकर झूम रहे हैं। उक्त मामले को सहरसा पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और नशे में झूमने वाले एएसआई अशोक राम को सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। बताया जाता है कि सहरसा जिले के बसनही थाने में शराब के नशे में झूम रहे एएसआई अशोक राम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिर क्या उक्त मामले की जानकारी जिले के एसपी को मिली और उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए दरोगा जी को सस्पेंड कर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद इसकी जांच कराई गई। जिसके बाद एएसआई पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। जबकि एक सप्ताह में मामले का अनुसंधान पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी तय है। ज्ञात हो कि करीब दो दिन पूर्व थाना के सिरिस्ता में बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एएसआई एक अन्य व्यक्ति के साथ शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के आधार पर एसपी ने कार्रवाई की। बताते चलें कि इससे पहले भी आरोपी एएसआई का एक व्यक्ति के साथ शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था।